22 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
बड़ी फैमिली और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी के मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स यानी MPV सेग्मेंट की कारों को बेस्ट माना जाता है.
यूं तो इस सेग्मेंट में इंडियन मार्केट में कई कारें मौजूद हैं. लेकिन जो रूतबा टोयोटा इनोवा का है वो किसी और को नहीं हासिल है.
टोयोटा ने नवंबर 2022 में अपनी नई Innova Hycross को यहां के बाजार में लॉन्च किया था. अब कंपनी का दावा है कि पिछले 2 साल में इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.
पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में भी आने वाली इस कार की कीमत 18.92 लाख रुपये से लेकर 30.98 लाख रुपये के बीच है.
ख़ास बात ये है कि घरेलू बाजार में सीधे तौर पर Innova Hycross का कोई प्रतिद्वंदी भी नहीं है. इसलिए अपने प्राइस सेग्मेंट ये लीडर है.
इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. इसके हाइब्रिड वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी शामिल किया गया है.
इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये इंजन संयुक्त रूप से 186 PS की पावर और 188 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का पेट्रोल वेरिएंट 16.13 किमी/लीटर और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 21.1 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
टोयोटा का कहना है, इसका हाइब्रिड सिस्टम इनोवा हाइक्रॉस को 60% समय तक इसे इलेक्ट्रिक मोड में चलने में सक्षम बनाता है. जिससे इसका माइलेज बेहतर होता है.
इनोवा हाईक्रॉस में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, डुअल-फंक्शन एलईडी डीआरएल, 18-इंच क्रोम एलॉय व्हील, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.
केबिन के अंदर, आपको फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, दूसरी पंक्ति में पावर्ड ओटोमन सीटें मिलती हैं.
इसके अलावा फ्रंट और रियर मल्टी-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-स्पीकर इसे और ख़ास बनाते हैं.
इस एमपीवी में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन ट्रेस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.