इलेक्ट्रिक कारों वाले फीचर के साथ लॉन्च हुई Innova, जानें क्या है AVAS सिस्टम

13 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार Innova Hycross को एक ख़ास फीचर के साथ अपडेट किया है. 

कंपनी ने अपनी हाइब्रिड कार इनोवा हाइक्रॉस में एकॉस्टिक व्हीकल वार्निंग सिस्टम (AVAS) नामक नया फीचर शामिल किया है. 

हालांकि, नए अपडेट के बावजूद कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 19.09 लाख से 31.34 लाख रुपये के बीच है.

AVAS एक ऐसा फीचर है जो आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारों में ही पाया जाता है. यह मूल रूप से ये सिस्टम स्पीकर की मदद से नकली आवाज़ें पैदा करता है. 

क्या है AVAS?

ताकि इलेक्ट्रिक मोड में लो स्पीड में कार चलने पर आसपास के पैदल यात्रियों को कार की आने की जानकारी मिल सके.

यह फीचर हाइब्रिड वाहनों के लिए भी कारगर है जो सीमित दूरी के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में चलते हैं. इससे किसी भी तरह के दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सकता है.

चूंकि इनोवा हाइक्रॉस एक हाइब्रिड व्हीकल है और ईवी मोड में होने पर ये कार पूरी तरह से शांत रहती है और इंजन से कोई आवाज़ नहीं आती.

जिससे पैदल चलने वालों या नज़दीकी वाहनों को इस कार के पास में होने का आभास नहीं होता है. ये फीचर आवाज कर के दुर्घटना का जोखिम कम करता है.

इनोवा हाइक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में पुराने ‘हाइब्रिड’ बैज की जगह अब नया ‘HEV’ (हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) बैज दिया गया है. इसे दरवाज़ों और टेलगेट पर देखा जा सकता है.

AVAS के अलावा, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. जिसमें 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा इसमें ADAS फीचर भी दिया गया है. जैसे कि अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक हाई बीम, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट और लेन कीप असिस्ट इत्यादि.

मैकेनिकली, इनोवा हाइक्रॉस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें दो पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध हैं. पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है.

दूसरे ऑप्शन में 2.0 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. हाइब्रिड वेरिएंट 23.24 किमी प्रति लीटर और स्टैंडर्ड वेरिएंट 16.13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है.