जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी मशहूर एसयूवी लैंड क्रूज़र (Land Cruiser) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था, अब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है.
लैंड क्रूजर एसई 3 पंक्तियों (थ्री-रो) वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. जिसकी कुछ तस्वीरों को टोयोटा ने शेयर किया है. आकर्षक लुक से सजी इस SUV में दमदार बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है.
हालांकि कंपनी ने अभी इसके बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. ये एक कॉन्सेप्ट मॉडल है और फिलहाल ये शुरूआती स्टेज में है.
इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक मौजूदा (ICE) इंजन मॉडल जैसा ही है, जिसे हाल ही में बाजार में उतारा गया था. हालांकि इसमें कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं.
टोयोटा लैंड क्रूजर एसई में सामने की तरफ एक इंडिग्रेटेड ग्रिल के साथ फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और आकर्षक एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं और इसमें "टोयोटा" लिखा हुआ है.
लैंड क्रूजर एसई में कंपनी ने 120.1-इंच का व्हीलबेस दिया है, जो कि इसे रेगुलर लैंड क्रूज़र मॉडल के मुकाबले लगभग 8 इंच लंबा बनाता है. इसमें मल्टीस्पोक अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं.
इसमें फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन के साथ ब्लैक-आउट पिलर भी हैं. पीछे की तरफ, इसमें एक स्मूथ पतली LED बार के साथ बड़े करीने से डिज़ाइन किया गया टेलगेट मिलता है.
लैंड क्रूजर एसई की लंबाई 5,150 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3,050 मिमी है. ये हिलक्स और टैकोमा पिक-अप ट्रकों के मुकाबले छोटा है, लेकिन इसका फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन इसे आकर्षक बनाता है.
इसमें 90 kWh से बड़े बैटरी पैक के साथ ट्विन PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 450 किमी तक हो सकती है.