3 March 2023 By: Aajtak.in

नए अंदाज में Hycross! एडवांस फीचर्स से लैस है ये 7-सीटर कार

Heading 3

Toyota Innova Hycross VX O

टोयोटो किर्लोस्कर मोटर्स ने अपनी मशहूर एमपीवी Innova Hycross में चुपके से एक और नए वेरिएंट को शामिल कर दिया है. 

कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस के नए  VX (O) वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने मौजूदा वेरिएंट्स के प्राइस को भी अपडेट किया है. 

नए अपडेट के बाद ये मशहूर एमपीवी तकरीबन 75,000 रुपये तक महंगी हो गई है. नया वेरिएंट मौजूदा लिस्ट में ZX और VX के बीच पोजिशन किया गया है. 

नए इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स (ओ) वेरिएंट 6 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया गया है. यह VX ट्रिम्स के ऊपर और ऊपर है. 

इसमें वीएक्स के अलावा अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी फॉग लैंप, 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं. 

6 एयर बैग और वायरलेस एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. गाड़ी के बारे में और ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए. 

Click Here