आ रही है मिनी Fortuner! कम कीमत और स्टाइलिश लुक से देगी Scorpio को टक्कर

18 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी सेग्मेंट में जो मुकाम Toyota Fortuner का है उसका कोई जवाब नहीं है. इंडियन मार्केट में कई मॉडलों को पेश किया गया लेकिन कोई भी फॉर्च्यूनर को अपनी जगह से डिगा नहीं सका है.

मसक्युलर लुक और दमदार परफॉर्मेंस के चलते तकरीबन हर SUV प्रेमी टोयोटा फॉर्च्यूनर की चाहत रखता है. लेकिन कई बार उंची कीमत के चलते ये एसयूवी बज़ट से बाहर हो जाती है.

लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में कम खर्च में भी फॉर्च्यूनर का शौक पूरा किया जा सकेगा. जी हां, कंपनी एक मिनी-फॉर्च्यूनर को बाजार में उतारने की तैयारी में है.

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota अपनी नई किफायती एसयूवी का प्रोडक्शन इस साल नवंबर के अंत तक शुरू करने वाली है. 

सांकेतिक तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को 'FJ Cruiser' नाम से पेश किया जा सकता है. इसे सबसे पहले थाईलैंड के बाजार में उतारे जाने की संभावना है.

सांकेतिक तस्वीर

इस बात की चर्चा पहले भी रही है कि टोयोटा IMV प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड एडिशन पर एक SUV डेवलप कर रही है. ये एसयूवी फॉर्च्यूनर से नीचे पोजिशन करेगी.

सांकेतिक तस्वीर

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फिलहाल थाईलैंड में हिलक्स चैंप पिकअप में किया जाता है. नई टोयोटा एसयूवी में बॉक्सी स्टाइलिंग और चंकी व्हील आर्च के साथ बिल्कुल नया टॉप हैट होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

इसमें फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के समान 2,750 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा और फॉर्च्यूनर की तरह ही यह लगभग 1,830 मिमी चौड़ी और 1,850 मिमी लंबी होगी.

सांकेतिक तस्वीर

लेकिन, फॉर्च्यूनर के 4,795 मिमी की तुलना में इसकी लंबाई 4,500 मिमी से कम होगी. जाहिर है कि इसका इसका असर कार की कीमत पर भी स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा.

सांकेतिक तस्वीर

यह एसयूवी को कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. जिसमें 2.4 से 2.8 लीटर तक के डीजल इंजन के साथ-साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की भी संभावना है.

सांकेतिक तस्वीर

जानकारों का मानना है कि, यदि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया जाता है. तो ये एसयूवी मूल रूप से टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

सांकेतिक तस्वीर

हालांकि अभी इस एसयूवी के बारे में टोयोटा द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. 

सांकेतिक तस्वीर