टोयोटा ने भारत में अपनी दो नई एसयूवी Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क कराया है.
ये टोयोटा की तरफ से बिल्कुल नया ट्रेडमार्क नहीं है. ये एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है.
ग्लोबल मार्केट में Toyota Raize को बतौर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश किया गया है, जिसकी लंबाई तकरीबन 4 मीटर है.
ये भी संभव है कि कंपनी इस एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश करे.
क्योंकि कंपनी ने रेज़ और रेज़ स्पेस दोनों नाम को रजिस्टर किया है और इससे ये संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं.
ग्लोबल मार्केट में जो Toyota Raize उपलब्ध है, उसकी लंबाई 3,995 मिमी और चौड़ाई 1,695 मिमी है.
यदि कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करती है तो इसमें एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा. कुछ फीचर्स ये मौजूदा मारुति ब्रेज़ा से भी ले सकती है.
टोयोटा की नई एसयूवी आने पर टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. रेज़ के डिटेल्ड फीचर्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.