BY: Aaj Tak Auto
टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार के तौर पर Toyota Rumion को लॉन्च किया था.
मूल रूप से Maruti Ertiga पर बेस्ड ये 7-सीटर एमपीवी पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है.
अब कंपनी Toyota Rumion के सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग को कुछ दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है.
बता दें कि, सुजुकी और टोयोटा के ग्लोबल एग्रीमेंट के तहत दोनों ब्रांड्स एक दूसरे के व्हीकल प्लेटफॉर्म को साझा करते हैं और उसी आधार पर इस MPV को लॉन्च किया गया था.
Toyota Rumion को कंपनी ने बीते अगस्त महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया था, इसकी कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
इस एमपीवी का CNG मॉडल केवल एक वेरिएंट S MT वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
एक बयान में, टोयोटा ने कहा कि उसे रुमियन के लिए "जबरदस्त प्रतिक्रिया" मिली है, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. इसी कारण से अस्थायी रूप से इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी है.
यानी निकट भविष्य में कंपनी जल्द ही इसकी आधिकारिक बुकिंग फिर से शुरू करेगी. बता दें कि, यही हालत Ertiga CNG की भी है, उसका भी वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.
Toyota Rumion को कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है, इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है.
टोयोटा का कहना है कि, ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को कम्फर्ट, फीचर से लैस और परफॉर्मेंस चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा.
Rumion में 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसमें डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.