Toyota Taisor: 3 अप्रैल को आ रही है मारुति पर बेस्ड टोयोटा की एक और कार

15 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी और टोयोटा लगातार एक दूसरे के साथ व्हीकल प्लेटफॉर्म शेयर कर रहे हैं, हाल ही में हाईराइडर बेस्ड ग्रैंड विटारा और इनोवा बेस्ड इन्विक्टो को पेश किया गया था.

कुछ दिनों पहले टोयोटा ने Maruti Ertiga के रीबैज़्ड वर्जन के तौर पर Toyota Rumion लॉन्च किया था. अब खबर आ रही है कि टोयोटा, मारुति की एक और मशहूर एसयूवी का रीबैज़्ड वर्जन ला रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 3 अप्रैल को Maruti FRONX एसयूवी पर बेस्ड Toyota Taisor को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. 

पिछले साल अगस्त महीने में टोयोटा अर्बन क्रूज़र टेज़र का नेमप्लेट ट्रेडमार्क भारत में रजिस्टर करवाया गया था. संभव है कि कंपनी इस नाम का इस्तेमाल FRONX बेस्ड एसयूवी के लिए करे.

दरअसल, जब किसी ब्रांड के किसी मॉडल पर बेस्ड दूसरा ब्रांड अपने नए मॉडल को बाजार में उतारता है तो उसे रीबैज़्ड वर्जन कहते हैं.

क्या होता है रीबैज़्ड वर्जन: 

टोयोटा और सुजुकी के एग्रीमेंट के तहत ये दोनों ब्रांड्स अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म को एक दूसरे से साझा करते हैं. इसकी शुरुआत मारुति बलेनो बेस्ड टोयोटा ग्लांजा से हुई थी. 

बता दें कि, Maruti FRONX खुद ब्रांड के प्रीमियम हैचबैक Baleno पर बेस्ड है और माना जा रहा है कि टोयोटा अपनी नई एसयूवी में कॉस्मेटिक बदलाव कर इसे बाजार में उतारेगा. 

Toyota Taisor में नया बंपर और नए डिज़ाइन का हेडलैंप दिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी LED डे टाइम रनिंग लाइट्स में भी कुछ बदलाव कर सकती है.

नए अलॉय व्हील, टेल लैंप और पिछले हिस्से में नया बंपर भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा बॉडी में अन्य कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी.

केबिन की बात करें तो कंपनी डैशबोर्ड को मौजूदा FRONX के ही तर्ज पर रख सकती है, हालांकि इंटीरियर को नया कलर थीम और सीट्स को नई अपहोल्सट्री दी जा सकती है. 

SUV के एक्सटीरियर और स्टीयरिंग व्हील पर अनिवार्य रूप से Toyota की बैजिंग देखने को मिलेगी. इसके अलावा स्टैंडर्ड वारंटी में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. 

FRONX दो इंजन विकल्पों (1.0 लीटर बूस्टरजेट और 1.2 लीटर पेट्रोल) के साथ आता है, संभव है कि टोयोटा इनमें से 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का चुनाव करे, क्योंकि तकरीबन 80% ग्राहक इसी वेरिएंट को चुनते हैं. 

चूकिं FRONX कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है तो अभी इसके बारे में कहना मुश्किल होगा कि टोयोटा भी सीएनजी वेरिएंट शामिल करेगा या नहीं.