2 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
यदि आप एक पावरफुल और स्टायलिश बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है. ब्रिटिश टू-व्हीलर ब्रांड Triumph अपने मोटरसाइकिल रेंज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.
इंडियन मार्केट में एक साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने एनिवर्सरी ऑफर का ऐलान किया है. जिसके तहत Speed 400 और Scrambler 400X पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
बता दें कि, पहली बार इस ऑफर की घोषणा 1 जुलाई 2024 को की गई थी, जिसे आगामी 31 अगस्त 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
पिछले साल जुलाई में कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. इस बाइक का निर्माण बजाज ऑटो और ट्रायम्प ने मिलकर किया है.
इस ऑफर के बाद Speed 400 की कीमत 2.24 लाख रुपये और Scrambler 400X की कीमत 2.54 लाख रुपये हो गई है.
इन बाइक्स में लिक्विड-कूल्ड 398 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 40bhp की दमदार पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें बेहतर सस्पेंशन और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए दोनों पहियों पर अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और डिस्क ब्रेक दिया गया है.
Speed 400 के बेस मॉडल में स्पोक व्हील मिलते हैं, जबकि हायर वेरिएंट में अलॉय व्हील दिया गया है. इसके आगे और पीछे दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलता है.
बाजार में इन दोनों बाइक्स का मुकाबला हार्ले-डेविडसन एक्स440 और रॉयल एनफील्ड की हालिया लॉन्च गुरिल्ला जैसी बाइक्स से है. जिनकी कीमत क्रमश: 2.40 लाख और 2.39 लाख रुपये है.