दो महीने पहले लॉन्च हुई थी ये स्टाइलिश बाइक! अब 18,000 रुपये घट गए दाम 

18 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

ब्रिटिश टू-व्हीलर कंपनी Triumph ने तकरीबन दो महीने पहले इंडियन मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकिल 'Speed T4' को लॉन्च किया था. 

उस वक्त कंपनी ने इसे 'Speed 400' के किफायती वर्जन के तौर पर 2.17 लाख रुपये में लॉन्च किया था. लेकिन अब इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है.

नई 'Speed T4' की कीमत में कंपनी ने पूरे 18,000 रुपये की कटौती की है. अब इसकी कीमत महज 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

इतनी बड़ी कटौती के बाद अब यह Scrambler 400X के मुकाबले 41 हजार रुपये सस्ती हो गई है. तो आइये देखें कैसी है ये बाइक-

लुक की बात करें, तो ट्रायम्फ स्पीड टी4 अपनी बड़ी सिब्लिंग Speed 400 जैसी ही दिखती है. इनके हेडलैंप, टेल लैंप, राइडिंग पोस्चर और सीट एक जैसे हैं. 

इसके अलावा, दोनों मोटरसाइकिलों में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी एक जैसा है. ट्रायम्फ स्पीड टी4 को तीन कलर ऑप्शन- पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक में आती है.

इस बाइक में कंपनी ने 399 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. जो 31 PS की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

इस बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

इसके फ्रंट में 140 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 120 mm ट्रैवल के साथ पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

सिंगल-पीस सीट, राउंड शेप LED हेडलैंप, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, 17-इंच अलॉय व्हील्स और मल्टीफंक्शनल MID के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है.

इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका वजन 180 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 806 मिमी है.