25 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
Triumph ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर बाइक Speed Twin 900 को नए अवतार में लॉन्च किया है.
नई Speed Twin 900 की शुरुआती कीमत 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसे बिल्कुल नया रिफ्रेश डिज़ाइन और अपग्रेडेड चेसिस पर तैयार किया गया है.
कंपनी ने इस बाइक में 900 सीसी की क्षमता का बोनविले ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 65 पीएस की दमदार पावर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस बाइक में दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें रोड और रेन शामिल है. इन राइडिंग मोड्स का इस्तेमाल अलग-अलग रोड कंडिशन के अनुसार किया जा सकता है.
इसमें नया लीन-सेंस्टिव एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. जो कि कॉर्नरिंग के दौरान मोड़ों पर बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है.
12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. पिछले मॉडल की तुलना में इसमें ज्यादा ब्लैक-आउट एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं.
इसमें नॉन एड्जेस्टेबल अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और ट्रायम्फ ब्रांडेड रेडिएल कैलिपर्स दिए गए हैं. इसके साइज में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है.
इसके सीट की उंचाई को भी बढ़ाकर 780 मिमी कर दिया गया है. जो कि पिछले मॉडल में तकरीबन 765 मिमी था.
फीचर्स के तौर पर बाइक में सिंगल पॉड डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है. जो कि TFT स्क्रीन के साथ आता है.
ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें बड़ा 320 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये हर तरह के रोड कंडिशन में संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है.
Speed Twin 900 को कंपनी ने कुल 3 रंगों में पेश किया है. इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू की जाएंगी.