27 August 2024
BY: Ashwin Satyadev
जब आप अपनी कार या बाइक से सड़क पर निकलते हैं और भारी ट्रैफिक के बीच खुद को फंसा पाते हैं तो एक इच्छा जरूर मन आती होगी कि, काश आप अपनी गाड़ी को हवा में उड़ा सकते.
हो सकता है कि ये बातें आपको एक साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी जैसी लगे. लेकिन बहुत जल्द ही आसमान में उड़ने वाली कारों की कतार दिखने वाली है.
Credit: AirCar/IG
तुर्की बेस्ड फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी AirCar ने इस साल के अंत तक उपलब्ध होने वाली अपनी फ्लाइंग कार की प्री-सेल शुरू कर दी है.
Credit: AirCar/IG
फिलहाल इसकी टेस्टिंग तुर्की के इंफॉर्मेटिक्स वैली टेक्नोलॉजी पार्क में किया जा रही है. इसकी पहली आधिकारिक उड़ान 2025 में होने की उम्मीद है.
Credit: AirCar/IG
बताया जा रहा है कि ये फ्लाइंग कार 2 लाख से 2.5 लाख डॉलर (तकरीबन 1.67 करोड़ रुपये) के बीच प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगी.
Credit: AirCar/IG
AirCar के फाउंडर एरे अल्तुनबोजर का कहना है कि अब तक 300 से ज़्यादा टेस्टिंग फ्लाइट्स आयोजित की जा चुकी हैं. इसकी शुरुआत 4 महीने पहले मानवयुक्त परीक्षणों से हुई थी.
Credit: AirCar/IG
अल्तुनबोजर कहते हैं कि "हमने 10 से ज़्यादा मानवयुक्त (किसी इंसान को कार में बैठाकर) उड़ानें संचालित की हैं.
Credit: AirCar/IG
उन्होनें कहा कि, "हालाँकि हम अभी तक तुर्की में ऑटोनॉमस व्हीकल के नियमों के चलते अभी मानवरहित उड़ानें संचालित नहीं कर सकते हैं. लेकिन सरकार से मंजूरी मिलते ही हम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं."
Credit: AirCar/IG
फिलहाल कंपनी तुर्की के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और इस्तांबुल हवाई अड्डे (IGA) के साथ मिलकर इन फ्लाइट्स का रूट तय कर रही है.
Credit: AirCar/IG
एयरकार पूरी तरह से ऑटोनॉमस (बिना चालक के चलने वाला) व्हीकल है. ये इसका सातवां प्रोटोटाइप है. इसमें दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है और सिंगल चार्ज में ये 50 किमी की रेंज देगा.
Credit: AirCar/IG
शुरुआत में इसे एयरपोर्ट से शहर तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर पेश करने की योजना है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा है.
Credit: AirCar/IG
कंपनी इसी साल प्री-ऑर्डर शुरू कर रही है और 2026 में डिलीवरी शुरू करने की योजना है. कंपनी प्रति वर्ष 500 यूनिट के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है.
Credit: AirCar/IG
कंपनी का कहना है कि, इस फ्लाइंग कार को चलाने के लिए महज 30 मिनट के ट्रेनिंग की जरूरत है. इसके बाद इसे कोई भी हवा में उड़ा सकता है.
Credit: AirCar/IG
AirCar को दुनिया भर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है. अमेरिका, यूरोप और दुबई से बहुत सारे वेंचर्स ने इस फ्लाइंग कार में दिलचस्पी दिखाई है.
Credit: AirCar/IG