9 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
ये सच है कि इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट में आने वाली 100 सीसी बाइक्स की डिमांड हमेशा से सबसे ज्यादा रही है. लेकिन स्पोर्ट बाइक्स का क्रेज भी लोगों में खूब देखने को मिलता है.
बीते कुछ सालों में 150-200 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स ने भी बाजार में रफ्तार पकड़ी है. इस साल अक्टूबर में इस सेग्मेंट की कुछ बाइक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.
तो आइये एक नजर डालते हैं 150-200 सीसी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की एक लिस्ट पर-
यामाहा एमटी 15 की बिक्री तेजी से बढ़ी है. अक्टूबर में इसके 13,405 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 8,736 यूनिट्स के मुकाबले 53% ज्यादा है.
यामाहा एफजी चौथे पोजिशन पर है. अक्टूबर में इसके 17,874 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में 18,000 यूनिट्स से थोड़ा सा कम है.
होंडा यूनिकॉर्न तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने अक्टूबर में इसके कुल 31,768 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 16,404 यूनिट्स के मुकाबले 93% ज्यादा है.
बजाज पल्सर दूसरे पोजिशन पर है. अक्टूबर में इसके 36,336 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 57,198 यूनिट्स के मुकाबले 36% कम है.
टीवीएस अपाचे नंबर वन बनी है. कंपनी ने इसके कुल 50,097 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 39,187 यूनिट्स के मुकाबले 27% ज्यादा है.
दिलचस्प ये है इस टॉप 5 की लिस्ट में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की एक भी बाइक नहीं है. हीरो एक्स्ट्रीम और एक्सपल्स क्रमश: नौवें और दसवें पोजिशन पर है.