11 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक TVS Apache RTR 160 का नया रेसिंग एडिशन (Racing Edition) लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस रेसिंग एडिशन की शुरआती कीमत 1,28,720 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये आरटीआर 160 लाइनअप की टॉप मॉडल है.
कंपनी ने नई Apache Racing Edition के लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.
टीवीएस ने रेसिंग एडिशन को मैट ब्लैक कलर स्कीम के साथ बोल्ड रेड और ग्रे ग्रॉफिक्स के साथ सजाया है. जिसका इस्तेमाल फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर और टेल सेक्शन पर किया गया है.
इसके अलावा कंपनी ने बाइक के अलॉय व्हील को रेड कलर से पेंट किया है, जो इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है. कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कंपनी ने इसके मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस बाइक में कंपनी ने 160 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन दिया है. जो 16.04 hp की पावर और 12.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि, इस बाइक की टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है. इस बाइक में कंपनी ने सेग्मेंट में पहली बार ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) का इस्तेमाल किया है.
ये टेक्नोलॉजी बिना थ्रॉटल (एक्सीलेटर) के प्रयोग के बाइक को एक लिमिटेड स्पीड में आगे बढ़ने की सुविधा देती है. यानी आप केवल क्लच को रिलीज कर बाइक को स्लो स्पीड में आगे बढ़ा सकते हैं.
बिना एक्सीलेटर के केवल क्लच रिलीज कर ये बाइक फर्स्ट गियर में ये बाइक 7 किमी/घंटा, सेकंड गियर में 12 किमी/घंटा और थर्ड गियर में 17 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है.
टीवीएस ने इस बाइक की एर्गोनॉमिक्स को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया है कि इसकी राइडिंग पोजिशन एक रेसिंग बाइक का अहसास कराती है.
इस बाइक में कंपनी ने Smart Xonnect की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधा भी दी है. जिससे यूजर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स का लाभ ले सकता है.
सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक में कुल 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं. जिसमें अर्बन, रेन और स्पोर्ट मोड शामिल है.
इसमें बीस्ट आई (Beast Eye) से प्रेरित LED हेडलाइट्स दी गई हैं. कंपनी का कहना है कि ये बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है.
इसका इंजन काउल तेज रफ्तार के दौरान भी ये हवा को चीरते हुए बाइक को आगे निकलने में मदद करता है. इसके अलावा ये इंजन को तकरीबन 10 डिग्री तक कूल डाउन करता है.
टीवीएस ने इस बाइक को और स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें रेमोरा टायर्स का इस्तेमाल किया है. जो ट्रैक या रोड पर बेहतर ग्रिप प्रदान करता है.