17 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर स्पोर्ट मोटरसाइकिल Apache RTR 160 का नया ब्लैक एडिशन मॉडल लॉन्च किया है.
इस नए डॉर्क एडिशन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. Apache RTR 160 की कीमत 1,20,420 रुपये और 160 RV की कीमत 1,24,870 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
TVS Apache के इस नए स्पेशल एडिशन मॉडल में कंपनी ने कुछ कॉस्टमेटिक बदलाव के साथ ही फीचर्स अपडेट भी दिए हैं. जो इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं.
इसमें कंपनी ने 160 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्ड इंजन दिया है जो 17.6 PS की पावर जेनरेट करता है. दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने सेग्मेंट के बेस्ट फीचर्स देने का दावा किया है.
Apache RTR 160 4V को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट की सबसे पावरफुल बाइक है. इसमें 3 राइडिंग मोड्स, SmartXonnect कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप और DRL के साथ वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
वहीं Apache RTR 160 में कंपनी ने 3 राइडिंग मोड्स (रेन, अर्बन और स्पोर्ट), SmartXonnect कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट और LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए हैं.
इसके अलावा Apache में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. ब्लैक थीम और नए ग्राफिक्स को छोड़कर बाइक का मूल डिज़ाइन पहले जैसा ही है.
टीवीएस का कहना है कि, 60 देशों में मौजूदगी के साथ ही Apache दुनिया का फास्टेस्ट ग्रोविंग स्पोर्ट मोटरसाइकिल ब्रांड बन चुका है.