TVS ने वो किया जो अब तक कोई नहीं कर सका! बाइक में दिया कार वाला फीचर

BY: Aaj Tak Auto

टीवीएस मोटर्स हमेशा से अपने अत्याधुनिक तकनीक और एडवांस फीचर्स वाले मॉडलों के लिए मशहूर रहा है. कंपनी ने घरेलू बाजार में पेश किए गए नए Apache के साथ एक नई तकनीक को भी लॉन्च किया है. 

सामान्य शब्दों में कहें तो TVS ने वो कर दिखाया है जो अब तक भारतीय बाजार में किसी दोपहिया कंपनी ने नहीं किया है. टीवीएस ने अपनी बाइक में कार वाले फीचर्स दिए हैं. आगे की स्लाइड में देखें क्या है वो ख़ास फीचर- 

टीवीएस ने अपनी नई Apache RTR 310 को लॉन्च किया है,  स्पोर्टी लुक... जबरदस्त फीचर्स और एडवांस तकनीक से लैस इस नेक्ड मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

नए फ्रेम पर डेवलप की गई इस बाइक में कंपनी ने 312 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि आपको BMW 310 में भी मिलता है.

ये इंजन 35.6hp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2 सेकंड में 45.6 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

हल्के वजन वाला एल्युमिनियम ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड इस मोटरसाइकिल काफी स्पोर्टी बनाया गया है, ये फ्रेम पीछे की सीट और टेल सेक्शन की ओर बढ़ता है. 

 Apache RTR 310 के फ्रंट में कंपनी ने अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ रेड कलर का मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है.

Apache RTR 310 में लैंडस्केप-ओरिएंटेड 5.0-इंच TFT ट्चस्क्रीन दी गई है, जो कि आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के तौर पर मिलती है. 

इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. जो कि अब तक भारतीय बाजार में बेची जाने वाली किसी भी बाइक में नहीं दिया गया था. 

इस सिस्टम के लिए आप TFT स्क्रीन पर दिए फंक्शन को एक ट्च मात्र से ऑरपेट कर सकते हैं. जिससे गर्मियों के मौसम में बाइक की सीट को ठंडा और सर्दी के मौमस में सीट को गर्म किया जा सकता है.

इस बाइक में 5 अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं तो हर मोड में इसका माइलेज भी भिन्न हो जाता है. कंपनी का दावा है कि, 

अर्बन और रेन मोड में ये मोटरसाइकिल 30 किमी/लीटर और स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड में 28 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. ये माइलेज ARAI सर्टिफाइड है.

Apache RTR 310 में कंपनी ने अपना पारंपरिक SmartXonnect तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो कि बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी की भी सुविधा प्रदान करता है.

इसमें गोप्रो कंट्रोल, म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन असिस्ट और वॉयस असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. आप अपाचे आरटीआर 310 को 3100 रुपये की राशि में बुक कर सकते हैं