E-LUNA को टक्कर देने आ रहा ये इलेक्ट्रिक मोपेड! इस कंपनी ने चला बड़ा दांव

12 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जो कि अपने सेग्मेंट में इकलौती हैं और यही कारण है कि वो अपने कैटेगरी में एकछत्र राज करती हैं.

सांकेतिक तस्वीर

कारों के मामले में Maruti Eeco की मोनोपॉली है तो दोपहिया में TVS XL सेग्मेंट में इकलौती मोपेड है. ये दोनों गाड़ियां अपने सेग्मेंट में खूब पसंद की जाती हैं. 

कुछ दिनों पहले नब्बे के दशक में मशहूर रही Kinetic LUNA ने इलेक्ट्रिक अवतार में एंट्री की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है. 

अब टीवीएस मोटर्स एक बड़ा दांव खेलने जा रहा है, कंपनी ने हाल ही में TVS XL EV और E-XL के नाम से दो अलग-अलग ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाए हैं. 

इन ट्रेडमार्क के आधार पर माना जा रहा है कि, कंपनी अपनी मौजूदा TVS XL मोपेड के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश कर सकती है.

सांकेतिक तस्वीर

कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर इलेक्ट्रिक TVS XL की कुछ स्केच इमेजेज भी लीक हुई थी, जिसमें इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसा ही था.

सांकेतिक तस्वीर

स्केच इमेज से ये भी पता चलता है कि, इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर

स्विंगआर्म पर एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो कि बेल्ट ड्राइव के माध्यम से पिछले पहिए से कनेक्टेड होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

iQube के बाद टीवीएस मोटर की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली ये दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा. लॉन्च होने के बाद ये सीधे तौर पर E-Luna को टक्कर देगा.

सांकेतिक तस्वीर