15 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
2019 में रोल-आउट होने वाली फेम 2 सब्सिडी स्कीम के दूसरे चरण की समय सीमा आगामी 31 मार्च 2024 को खत्म होने जा रही है.
ऐसे में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.
टीवीएस मोटर्स भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की खरीद पर ऑफर दे रहा है. 25 मार्च से पहले रजिस्टर करने पर ग्राहकों को 22,065 रुपये की FAME सब्सिडी मिलेगी.
बता दें कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट्स में आता है, जिसमें iQube, iQube S और iQube ST शामिल है. फिलहाल ST वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी गई है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 4.4 kWh का पावर आउटपुट देता है. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100 किमी और ST वेरिएंट 145 किमी की रेंज देता है.
इसकी टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है और इसकी बैटरी 4.30 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है. इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इको और पावर दो अलग-अलग मोड के साथ आने वाले इस स्कूटर में 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप आसानी से दो हेलमेट रख सकते हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों सिरों पर 12 इंच के पहियों पर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. iQube इलेक्ट्रिक का ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है.
जहां बेस वेरिएंट का वजन 117.2 किलोग्राम है, वहीं एस वर्जन का वजन 118.8 किलोग्राम है.
TVS iQube एलईडी लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है. इसमें नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, रेंज, बैटरी और ओवरस्पीड अलर्ट भी मिलता है.
स्टैंडर्ड वेरिएंट 7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और S वेरिएंट 7 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. ईजी नेविगेशन के लिए दोनों वेरिएंट में बाएं हैंडलबार पर जॉयस्टिक दिया गया है.