9 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के कुछ चुनिंदा मॉडलों को रिकॉल किया है, यानी कि उन्हें वापस मंगवाया है.
बताया जा रहा है कि, इस रिकॉल से प्रभावित मॉडलों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं. जिन्हें कंपनी द्वारा निशुल्क ठीक किए जाने के बाद इन्हें ग्राहकों को वापस कर दिया जाएगा.
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रिकॉल में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के वो मॉडल शामिल हैं. जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 10 जुलाई 2023 से लेकर 9 सितंबर 2023 के बीच हुई है.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें दावा किया गया कि उसके iQube स्कूटर का चेचिस टूट गया था.
Credit: mohitthenics
जब वो स्थानीय सर्विस आउटलेट पर इसकी मरम्मत कराने गया तो उसने ऐसे और मामले देखे थें. कंपनी द्वारा ये रिकॉल इस घटना के कुछ दिनों के बाद ही किया गया है.
TVS द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, ये एक स्वैच्छिक रिकॉल है. ताकि ब्रिज ट्यूब की जांच की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि लंबे समय तक उपयोग के दौरान वाहन की सवारी और हैंडलिंग अच्छी रहे.
इस रिकॉल से प्रभावित ग्राहकों से कंपनी के डीलरशिप द्वारा संपर्क किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर वाहन पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट निशुल्क की जाएगी.
हालांकि टीवीएस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस रिकॉल के पीछे क्या कारण है या प्रभावित मॉडलों पर ब्रिज ट्यूब से जुड़ी संभावित समस्या क्या हो सकती है.
TVS iQube कई अलग-अलग बैटरी पैक और वेरिएंट में आता है. इसकी शुरुआती कीमत 94,999 रुपये है. इसमें सबसे बड़ा 5.1kWh का बैटरी पैक भी मिलता है, जो 150 किमी रेंज देता है.