TVS Motors ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई स्कूटर Jupiter 125 स्मार्ट कनेक्ट वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है.
Credit: Official
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 96,855 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले इसे तकरीबन 6,200 रुपये महंगा बनाती है.
TVS Jupiter 125 में कंपनी ने कई कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि स्कूटर राइड के दौरान भी आपको दुनिया से कनेक्टेड रखते हैं.
इसमें TFT स्क्रीन के साथ नया कलर्ड हाइब्रिड कंसोल राइडर के स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है. जो कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस कमाड जैसी सुविधाएं देता है.
इसके अलावा, नई टीएफटी स्क्रीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड/शॉपिंग ऐप्स से अलर्ट भी दिखाती है. राइडर नई स्क्रीन पर मौसम अपडेट, रियल टाइम स्पोर्ट स्कोर और समाचार अपडेट भी देख सकता है.
टीवीएस ने स्कूटर को दो नए सुरक्षा फीचर्स से भी लैस किया है, जिसमें फॉलो-मी हेडलैंप और हजार्ड लाइट्स शामिल हैं. इंजन बंद होने के बाद भी हेडलैंप 20 सेकंड तक जलता रहता है.
कंपनी ने इस स्कूटर में 124.8 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 8.04bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम है और इसमें 12 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. इसके अलावा स्टील व्हील का भी विकल्प उपलब्ध है.
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. डिस्क-ड्रम के कॉम्बीनेशन के साथ ही डुअल ड्रम ब्रेक वेरिएंट का भी ऑप्शन मिलता है.
इसमें 33 लीटर का अंडर-सीटर स्टोरेज दिया गया है, जिसमें आप फुल फेस हेलमेट के अलावा अन्य जरूरी सामान भी आसानी से रख सकते हैं.
हालांकि टीवीएस ने इसके माइलेज फिगर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज पहले से 15% बढ़ गया है.
स्कूटर के फ्रंट में कंपनी ने मोबाइल चार्जर के साथ ही छोटा सा स्टोरेज बॉक्स भी दिया है. इसके अलावा USB पोर्ट से आप कुछ अन्य उपकरण भी चार्ज कर सकते हैं.