TVS Jupiter CNG: आ गया दुनिया का पहला 'सीएनजी' स्कूटर, देगा 226KM रेंज

20 January 2025

BY: Aaj TaK Auto 

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर पेश कर सबको हैरान कर दिया.

कंपनी ने इस मोटर शो में अपनी नए 'Jupiter CNG' स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया है. ये पहला ऐसा स्कूटर है जो कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है. 

दिलचस्प बात यह है कि शोकेस किया गया जुपिटर 125 सीएनजी पिछले जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन पारंपरिक जुपिटर जैसा ही है. 

इस कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी ने 124.8-सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 7.2 हॉर्सपावर और 9.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम गति 80.5 किमी प्रति घंटा है.

कंपनी ने स्कूटर के सीट के नीचे सीएनजी सिलिंडर दिया है. TVS जुपिटर 125 बाई-फ्यूल में पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक मिलता है और CNG के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है. 

फ्यूल फिलर कैप फ्रंट एप्रन में है और CNG नोजल सीट के नीचे दिया गया है. CNG और पेट्रोल मोड में ये स्कूटर संयुक्त रूप से तकरीबन 226 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा.

CNG से पेट्रोल मोड में स्विच करने के लिए एक सिंपल बटन दिया गया है जिसे दबाते ही आप फ्यूल मोड को चेंज कर सकते हैं. इसे स्विच बॉक्स पर जगह दिया गया है.

जुपिटर सीएनजी में LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑल-इन-वन लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है. 

 इसमें कई महत्वपूर्ण रीडआउट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसका इंजन TVS के पेटेंटेड इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन और इंटेलिगो तकनीक के साथ आता है. 

जुपिटर 125 सीएनजी में मेटल-मैक्स बॉडी दिया गया है. टीवीएस का कहना है कि 125-सीसी कैटेगरी में इसकी सीट सबसे बड़ी है.

कंपनी ने अभी Jupiter CNG के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इतना तय है कि बाजार में आने के बाद ये स्कूटर धमाल मचाएगा.