27 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
जनवरी टीवीएस मोटर के लिए काफी बेहतर रहा है. कंपनी ने इस महीने 2,93,802 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 2,68,233 यूनिट्स के मुकाबले 9.53% ज्यादा है.
इस दौरान कंपनी के सेल्स चार्ट में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. आमतौर पर टीवीएस अपने ख़ास स्पोर्ट और कम्यूटर बाइक्स के लिए मशहूर रहा है.
लेकिन पिछले महीने टीवीएस के स्कूटर Jupiter ने तगड़ी रफ्तार पकड़ी है. इस दौरान जुपिटर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है.
जनवरी में कंपनी ने Jupiter के कुल 1,07,847 यूनिटस की बिक्री की है. जो पिछले साल के जनवरी में बेचे गए 74,225 यूनिट्स के मुकाबले 45% ज्यादा है.
इतना ही नहीं ये जनवरी में होंडा एक्टिवा के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा बेचे जाने वाला स्कूटर भी बना है. जुपिटर बिक्री के मामले में एक्टिवा का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है.
Honda Activa की कीमत 78,684 रुपये से शुरू होती है. वहीं TVS Jupiter की कीमत 74,691 रुपये से शुरू होती है. दोनों की कीमत में तकरीबन 4 हजार रुपये का अंतर है.
Jupiter के बाद XL मोपेड टीवीएस का सेकंड बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है. जनवरी में इसके कुल 41,872 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 42,036 यूनिट्स थें.
बिक्री के मामले में TVS Apache तीसरे पायदान पर रहा है. जनवरी में इसके कुल 34,511 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में 31,222 यूनिट्स थें.