16 May 2024
BY: AaJ Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने इटैलियन मार्केट में अपने ऑपरेशन की शुरुआत का ऐलान किया है. कंपनी यहां अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लॉन्च करेगी.
TVS का कहना है कि, कंपनी अपने ब्रांच ऑफिस, टीवीएस मोटर इटालिया के माध्यम से इटली में अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रही है, जिसके प्रमुख जियोवानी नोटारबार्टोलो डि फर्नारी हैं
बता दें कि, फर्नारी इटली, लैटिन अमेरिका, यूएई और यूरोप की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों में सीनियर मैनेजेरियल पोस्ट का अनुभव रखते हैं.
टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष शरद मोहन मिश्र ने कहा कि, "इटली में हमारा कदम हमारी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की दिशा में एक रणनीतिक कदम है."
कंपनी अपनी टीवीएस अपाचे 310 सीरीज बाइक पेश करेगी, जो RR और RTR वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसे बीएमडब्ल्यू के सहयोग से डेवलप किया गया है.
इतालवी बाजार के लिए अन्य प्रोडक्ट्स में मॉर्डन-रेट्रो' लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल TVS Ronin 250 और कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडर भी शामिल है.
कंपनी ने कहा कि मिड-रेंज स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क और स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर 125, इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब और टीवीएस एक्स को भी पेश करने की योजना है.