25 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर्स ने अपने बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों में से एक TVS Raider को अपडेट करते हुए नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को ड्रम ब्रेक के साथ लॉच किया है.
नई TVS Raider की कीमत 84,469 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस बाइक को दो आकर्षक पेंट स्कीम में पेश कर रही है, जिसमें स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक कलर शामिल हैं.
नई TVS Raider डिस्क वेरिएंट की तुलना में किफायती है. इस बाइक का डिज़ाइन और लुक अन्य वेरिएंट के समान ही है. लेकिन इसके हार्डवेयर में कुछ बदलाव किए गए हैं.
मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट, एलसीडी डिस्प्ले और राइड मोड जैसी सुविधाएँ दी गई हैं. इसके अलावा बाइक में अन्य कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है.
इस बाइक में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. नए अपडेट में कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क को शामिल किया है.
TVS Raider कई कारणों से कम्यूटर सेगमेंट में लोकप्रिय है. इस किफायती दाम में मोटरसाइकिल आज कल के ट्रैन्ड में बिलकुल फिट बैठता है.
बाजार में इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर Hero Xtreme 125R से है. नए ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लॉन्च के साथ ये बाइक उनके लिए बेस्ट है जिन्हें लो बज़ट में स्टाइलिश बाइक की तलाश है.