25 October 2024
BY: AaJ Tak Auto
इंडियन मार्केट में 125 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स तेजी से मशहूर हो रही हैं. कम कीमत में स्पोर्टी और पावरफुल परफॉर्मेंस के चलते इस सेग्मेंट की बाइक्स को खूब पसंद किया जा रहा है.
बीते दिनों टीवीएस मोटर्स ने भी अपनी मशहूर बाइक Riader 125 का नया iGo वेरिएंट लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 98,389 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
वहीं इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट महज 84,869 रुपये की शुरुआत कीमत में आता है. बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन, एसपी और बजाज पल्सर एन 125 जैसे मॉडलों से है.
बता दें कि, TVS Raider को कंपनी ने पहली बार सितंबर 2021 में लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि पिछले 3 सालों में इस बाइक के 10 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.
TVS Raider की लोकप्रियता के पीछे इसका ख़ास स्पोर्टी लुक और नए एडवांस फीचर्स प्रमुख कारण हैं. आइये देखें कैसी है ये बाइक-
इस बाइक में 124.8 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया है जो 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
123 किग्रा वजन वाली इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये बाइक महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.
आमतौर पर ये बाइक 65-70 किमी तक का माइलेज देती है. एक स्पोर्टी कम्यूटर के तौर पर ये माइलेज काफी बेहतर है.
ये सेग्मेंट की पहली बाइक है जिसमें इको और पावर राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो इंजन के परफॉर्मेंस को उसी हिसाब से बदलते हैं. हालिया लॉन्च iGO वेरिएंट में बूस्ट मोड भी दिया गया है.
इसके सभी वेरिएंट में LED हेडलाइट्स भी दी गई हैं. SX को छोड़कर सभी वेरिएंट में LCD कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
इसमें माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और क्लॉक समेत कई उपयोगी जानकारियां मिलती हैं.
इसमें सीट के नीचे एक छोटा कम्पार्टमेंट भी है, जिसमें आपके फोन को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट मिलता है.
अन्य फीचर्स में साइलेंट स्टार्टर, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर शामिल हैं.