TVS ने लॉन्च की धांसू फीचर वाली ये सस्ती बाइक, कीमत बस इतनी

By: Aajtak Auto

कंपनी ने अपने मशहूर कम्यूटर बाइक TVS Raider के नए किफायती सिंगल पीस सीट वेरिएंट को लॉन्च किया है.

ये बाइक अब कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें SX, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट शामिल हैं.

इसके सिंगल पीस सीट वेरिएंट की कीमत 93,719 (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

TVS Raider के मिड-स्पेक्स वेरिएंट में LCD डिजिटल इंस्ट्रमेंट मिलता है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज, गियर पोजिशन, हेलमेट रिमाइंडर जैसे फीचर मिलते हैं.

इसके टॉप वेरिंएट में 5 इंच का TFT कंसोल दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ वॉयस असिस्ट सिस्टम, वेदर अपडेट्स, म्यूजिक कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 इस बाइक में 124.8cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 11.4hp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस बाइक के सभी वेरिएंट में LED हेडलाइ, डे टाइम रनिंग लाइट्स, हाइलोजन इंडिकेटेर्स मिलते हैं.