कीमत 65 हजार और माइलेज जबरदस्त!

महिलाओं के लिए बेस्ट स्कूटर्स

BY: Aaj Tak Auto

अपने ख़ास उपयोगिता के चलते स्कूटरों को खूब पसंद किया जा रहा है. आज हम आपके लिए स्कूटरों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो महिलाओं के लिए काफी मुफीद हैं. ये स्कूटर न केवल वजन में हल्के हैं बल्कि बेहतर माइलेज भी देते हैं. देखें स्लाइड- 

Yamaha Fascino अपने ख़ास लुक के चलते हमेशा से चर्चा में रहती है. इसमें 125cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 8.0bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Yamaha Fascino

Fascino स्कूटर की कीमत 79,100 रुपये से शुरू होती है. यामहा फैसिनो का कुल वजन महज 99 किलोग्राम है और ये 5.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है.

Yamaha Fascino

होंडा डियो भी अपने सेग्मेंट की बेहतरीन स्कूटर है, इसमें वही इंजन मिलता है जो कि आपको होंडा एक्टिवा में दिया जाता है और इसकी कीमत भी उससे कम है. इसकी कीमत 70,211 रुपये से शुरू होती है. 

Honda Dio

Dio में कंपनी ने 109.51 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 7.65bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 103 किग्रा से लेकर 105 किग्रा के बीच है. 

Honda Dio

टीवीएस की जेस्ट भी महिलाओं के लिए बेस्ट स्कूटरों में से एक है, कुल दो वेरिएंट्स में आने वाली इस स्कूटर की कीमत 73,831 रुपये से शुरू होती है. इसका वजन 103 किलोग्राम है. 

TVS Zest 

TVS Zest में कंपनी ने 109 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 7.81 PS की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में 4.9 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है. 

TVS Zest 

हीरो मोटोकॉर्प की किफायती स्कूटर प्लेजर प्लस भी आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकता है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की कीमत 70,338 रुपये से शुरू होती है. 

Hero Pleasure Plus

हीरो ने इस स्कूटर में 110 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 8PS की पावर और 8.70Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 106 किग्रा है और इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 

Hero Pleasure Plus

इस स्कूटर के बिना ये लिस्ट पूरी ही नहीं हो सकती है, फीमेल यूजर्स के लिए ये सबसे किफायती और बेस्ट स्कूटरों में से एक है. कुल दो वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर की कीमत 65,514 रुपये से शुरू होती है. 

Scooty Pep Plus

Scooty Pep Plus में कंपनी ने 87.8 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 5.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसक वजन महज 93 किग्रा है और इसमें 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 

Scooty Pep Plus