31 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रस्ताव दिया है कि देश में बिकने वाले सभी दोपहिया वाहनों में दो ISI-प्रमाणित हेलमेट होने चाहिए.
यह घोषणा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई और इसे टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (THMA) से पुरजोर समर्थन मिला है.
नई दिल्ली में ऑटो समिट में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सभी दोपहिया वाहनों को दो ISI-प्रमाणित हेलमेट के साथ बेचा जाना चाहिए.
THMA के प्रेसिडेंट राजीव कपूर ने इस फैसले की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह केवल एक नियम नहीं बल्कि एक जीवनरक्षक उपाय है.
उन्होंने कहा कि "यह कदम उन परिवारों के लिए उम्मीद लेकर आया है जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में अपने प्रियजनों को खो दिया है. बाइक खरीद के साथ इसे अनिवार्य बनाना एक महत्वपूर्ण कदम है."
ISI-प्रमाणित हेलमेट वे हेलमेट हैं जो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं और ISI सिंबल के साथ आते हैं.
ISI सर्टिफिकेशन यह सुनिश्चित करता है कि हेलमेट ने सभी सेफ्टी टेस्ट को पास किया है. जिससे यह दुर्घटना की स्थिति में सवारों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त है.
भारत में हर साल 4,80,000 से ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं. जिनमें से तकरीबन 1.88 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है. इसलिए इस कदम को बहुत ज़रूरी माना जा रहा है.
इन दुर्घटनाओं में हर साल सबसे ज़्यादा मौत (69,000) दोपहिया वाहन चालकों की होती है. जिनमें से आधी मौतें सवारों द्वारा हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं.