शुरू हो रही है हवा में उड़ने वाली 'Flying Cars' की रेस! ये देश करेगा मेजबानी

14 November 2023

BY: Ashwani Kumar

जमीन पर फर्राटा भरती कारों की रेस तो कई बार देखी होगी, लेकिन बहुत जल्द ही रफ्तार की ये जंग खुले आसमान तक पहुंच जाएगी और ये रेस होगी हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कारों (Flying Cars) के बीच. 

जैसा कि UAE अप्रैल 2024 में दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोनॉमस (बिना ड्राइवर के) कार रेसिंग की मेजबानी करने के लिए तैयार है, अब वो दुनिया की पहली फ्लाइंग कार रेस का भी अयोजना करने की कवायद में है. 

दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग रेसिंग कार बनाने वाली कंपनी मैका फ्लाइट (Maca Flight) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर क्रिश्चियन पिनेउ उड़ने वाली कारों की रेस को लेकर काफी आश्वस्त हैं. 

क्रिश्चियन पिनेउ ने खलीज टाइम्स को बताया कि, हमारा लक्ष्य एक वास्तविक फ्लाइंग रेसिंग कार चैंपियनशिप कराना है और UAE फ्लाइंग कार रेस की मेजबानी के लिए शीर्ष संभावित उम्मीदवारों में से एक है.

Maca Flight एक फ्रांसीसी कंपनी है, जो यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस से अलग होने के बाद स्वतंत्र रूप से काम कर रही है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में CES 2023 में फ्लाइंग रेसिंग कार से पर्दा उठाया था. 

उड़ने वाली रेसिंग कार की कीमत 2 मिलियन डॉलर ( तकरीबन16.63 करोड़ रुपये) तय की गई है, इसकी टॉप-स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा और ख़ास बात ये है कि, इसका CO2 उत्सर्जन शून्य है.

सिंगल-सीट वाली ये फ्लाइंग कार रेसिंग चैंपियन के दौरान जमीन से सिर्फ 4-5 मीटर ऊपर उड़ेगी, जिससे दर्शकों को रेस देखने और आनंद लेने का अच्छा दृश्य मिलेगा. उम्मीद है कि पहली रेस में 8 से 10 प्रतिभागी होंगे.

पिछले महीने दुबई में गिटेक्स टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी के दौरान घोषणा हुई थी कि अबू धाबी 28 अप्रैल, 2024 को पहली बार ड्राइवरलेस कारों (Autonomous Cars) की रेसिंग की मेजबानी करेगा. 

इस रेस में लगभग 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह ऑटोनॉमस कारों की दुनिया की सबसे बड़ी रेसिंग होगी जहां रेसिंग ड्राइवरों के बजाय, कोडर्स अबू धाबी में यास मरीना के फॉर्मूला 1 रेसिंग ट्रैक पर प्रतिस्पर्धा करेंगे.

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 2025 के अंत तक फ्लाइंग रेसिंग कार चैंपियनशिप होगी. पहली रेस दुबई में हो सकती है इसके अलावा सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन ने भी दिलचस्पी दिखाई है.