19 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
UBER ने ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ऑपरेटरों और ड्राइवरों द्वारा लाए गए मुकदमे को निपटाने के लिए 271.8 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (तकरीबन 1468 करोड़ रुपये) का भुगतान करने पर सहमति जताई है.
Pic Credit: Getty
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों और ड्राइवरों ने UBER पर आरोप लगाया था कि, जब से राइड-हेलिंग कंपनी ने उनके देश में एंट्री की है तब से उनके आय का भारी नुकसान हुआ है.
Pic Credit: Getty
8,000 से अधिक टैक्सी और किराये की कार मालिकों और ड्राइवरों की ओर से विक्टोरिया राज्य के सुप्रीम कोर्ट में 2019 में क्लास एक्शन सूट दायर किया गया था.
Pic Credit: FreePik
जिसमें UBER पर टैक्सियों और किराये की कारों को लाइसेंस देने वाले कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया था.
Pic Credit: Getty
मुकदमे के अनुसार, 2012 से UBER के बाजार में आने के बाद स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों की आय पर बुरा असर पड़ा है, इतना ही नहीं उनके द्वारा लाइसेंस के लिए भुगतान किए गए रेवेन्यू को भी बर्बाद कर दिया.
Pic Credit: Getty
कानूनी फर्म मौरिस ब्लैकबर्न वकीलों ने एक बयान में कहा, यह समझौता ऑस्ट्रेलिया का पांचवां सबसे बड़ा समझौता है.
Pic Credit: FreePik
मौरिस ब्लैकबर्न के प्रिंसिपल माइकल डोनेली ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा, "UBER ने इस मुकदमें के दौरान पूरे जी-जान से संघर्ष किया."
Pic Credit: Getty