323Km की रेंज... कमाल के सेफ्टी फीचर्स! लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक

25 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ultraviolette F77 Mach 2 को लॉन्च किया है.

इस परफॉर्मेंस-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये है जो कि टॉप मॉडल Mach 2 Racon के लिए 3.99 लाख रुपये तक जाती है.

बता दें कि, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो कि केवल शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए ही लागू है. इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और रेकॉन में पेश किया गया है.

कंपनी का दावा है कि, Mach 2 का रेगुलर स्टैंडर्ड वेरिएंट सिंगल चार्ज में 211 किमी और Recon वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 323 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है.

Ultraviolette का कहना है कि पिछले मॉडल की तुलना में Mach 2 की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर पूरे 8 लाख किमी तक की वारंटी दे रही है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक को लाइटिंग ब्लू, एस्टेरॉयड ग्रे, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेल्थ ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, प्लाज़्मा रेड, सुपरसोनिक सिल्वर और स्टेलर व्हाइट कलर में पेश किया गया है.

कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. इसमें प्लास्टिक की जगह एल्युमिनियम चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा फॉर्क पर भी नए ग्रॉफिक्स देखने को मिलता है.

इसके अलावा नए डिज़ाइन का स्विंगआर्म, साइड स्टैंड, साइड पैनल्स और एयर इंटेक इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं. 

DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी अपने सुपरनोवा और सुपरनोवा प्लस चार्जिंग नेटवर्क को विस्तार देने में लगी है. 

Ultraviolette F77 Mach 2 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में कंपनी ने 27 kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 7.1 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. इसमें थ्री-लेवल रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

दूसरी ओर Mach 2 Recon वेरिएंट में 30 kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 10.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. इस वेरिएंट में 10 लेवल स्विचेबल रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है.

फीचर्स के तौर पर इस बाइक में हिल होल्ड फंक्शन, डायनमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेक्स, 3 राइडिंग मोड्स, ऑटो डिमिंग लाइटिंग सिस्टम, 41 मिमी का USD फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

इसके अलावा इस बाइक में एंटी कोलाइजन वार्निंग सिस्टम, डेल्टा वॉच, लो-टायर प्रेशर अलर्ट, क्रैश अलर्ट, रिमोट लॉक डाउन और TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.