देखते रह जाएंगे लुक और डिजाइन! लॉन्च हुई 323KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

4 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अल्ट्रॉवॉयलेट ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 सुपर स्ट्रीट को लॉन्च किया है.

दो वेरिएंट में आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक के बेस मॉडल स्टैंडर्ड की कीमत 2.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट रेकॉन की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

सुपर स्ट्रीट असल में F77 Mach 2 ही है जिसके एर्गोनॉमिक्स में थोड़ा और सुधार किया गया है. सुपर स्ट्रीट में एक बिल्कुल नया हैंडलबार मिलता है जो मैक 2 से ज़्यादा चौड़ा और लंबा है.

हालाँकि, फ़ुटपेग के पोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए सीटिंग पोजिशन में किसी तरह का अंतर देखने को नहीं मिलेगा.

अल्ट्रावॉयलेट ने हेडलाइट डिज़ाइन में भी बदलाव किया है, जिससे इसमें नया काउल दिया गया है. यह नया डिज़ाइन F77 Mach 2 की तुलना में 15 प्रतिशत ज़्यादा एयरोडायनामिक है. 

इस नए डिज़ाइन की वजह से 5-इंच TFT के एंगल में बदलाव किया गया है. जिससे इसका लुक पहले से और भी ज्यादा बेहतर नज़र आता है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 207 किग्रा है. कंपनी का कहना है कि नए हैंडलबार ने कुल वजन में लगभग 0.5 किग्रा की मामूली वृद्धि की है.

सुपर स्ट्रीट 3 अलग-अलग राइडिंग मोड, थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 10 लेवल के रीजन, हिल-होल्ड असिस्ट, 3 एबीएस मोड और एक ऑप्शनल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 10.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 40.2hp की पावर और 100Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि इसका बेस वेरिएंट 211 किमी और टॉप वेरिएंट 323 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी IP67 सर्टिफाइड है.

स्टैंडर्ड 1.3 kW के चार्जर से इसकी बैटरी 5 घंटे में 20-80% चार्ज होती है. वहीं 3.0 kW के बूस्ट चार्जर से इसकी बैटरी 2.5 घंटे में 80% चार्ज हो जाती है.

कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5 अलग-अलग लेवल की सेफ्टी दी जा रही है. जो सभी वैदर कंडिशन में बाइक को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं.

अल्ट्रावॉयलेट अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 8 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रहा है. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी 1 मार्च से शुरू की जाएगी.