इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका! 48 घंटे में बुक हो गए 20,000 यूनिट

10 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने ऐलान किया है कि कंपनी की तरफ से हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

कंपनी का कहना है कि, बीते 5 मार्च को लॉन्च होने के 48 घंटे से भी कम समय में नए टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 20,000 से ज़्यादा यूनिट्स बुक हो चुके हैं.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1.20 लाख रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइज के साथ बाजार में लॉन्च किया था. ये कीमत केवल शुरुआती 10 हजार स्कूटरों पर ही लागू होने वाली थी.

लेकिन अब अल्ट्रावॉयलेट ने इस इंट्रोडक्ट्री प्राइस स्कीम को बढ़ाकर 50,000 यूनिट तक के लिए कर दिया है. यानी 50 हजार ग्राहक इस स्कूटर को इंट्रोडक्ट्री प्राइज में खरीद सकते हैं.

इस स्कीम के खत्म होने के बाद अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी. 

कंपनी का दावा है कि, 100 रुपये के चार्ज के साथ, टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर से 500 किमी तक का सफर किया जा सकता है.

Tesseract स्कूटर में 6kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 261 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. 

यह स्कूटर केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 20.4hp की पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है.

फ़ास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को 1 घंटे से भी कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

बता दें कि, रिवर इंडी के बाद ये देश का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 14 इंच का व्हील दिया गया है. जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करेगा. 

F77 बाइक के समान ही इसमें डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 

इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि आप इसके अंदर एक फुल-फेस हेलमेट फिट कर सकते हैं.

टेक्निकल पार्ट की बात करें तो, टेसेरैक्ट में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले और हैप्टिक फीडबैक वाला हैंडलबार दिया गया है. 

इसमें रडार द्वारा असिस्ट किए गए फ्रंट और रियर डैशकैम मिलता है. जो कि भारतीय बाजार में किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलता है.

इसके अलावा स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है. बाजार में इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और बजाज चेतक जैसे मॉडलों से है.