6 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
अल्ट्रावॉयलेट ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा विस्तार देते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में भी कदम रख दिया है.
कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ultraviolette Tesseract आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. बाजार में इसका मुकाबला ओला और बजाज चेतक से है.
नया अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया गया है. लेकिन पहले 10,000 ग्राहक इसे 1.20 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें डेजर्ट सैंड, स्टील्थ ब्लैक और सोनिक पिंक शामिल हैं.
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 261 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. यह स्कूटर केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 20.4hp की पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है.
कंपनी कहती है कि 100 रुपये के चार्ज के साथ, टेसेरैक्ट स्कूटर से 500 किमी तक का सफर किया जा सकता है.
फ़ास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को 1 घंटे से भी कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
बता दें कि, रिवर इंडी के बाद ये देश का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 14 इंच का व्हील दिया गया है. जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करेगा.
F77 बाइक के समान ही इसमें भी डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि आप इसके अंदर एक फुल-फेस हेलमेट फिट कर सकते हैं.
टेक्निकल पार्ट की बात करें तो, टेसेरैक्ट में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले और हैप्टिक फीडबैक वाला हैंडलबार दिया गया है.
इसमें रडार द्वारा असिस्ट किए गए फ्रंट और रियर डैशकैम मिलता है. जो कि भारतीय बाजार में किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलता है.
इसके अलावा स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है.