23 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में एक साथ अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9E को लॉन्च किया है.
Mahindra BE 6 रेंज की कीमत 18.90 लाख रुपये और XEV 9E की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है. दोनों कारों ने अपने लुक और डिज़ाइन के चलते खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इन दोनों कारों को चेकआउट किया. उन्होनें इन दोनों एसयूवी की तारीफ भी की है.
नितिन गडकरी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वो इन दोनों कारों की जांच करते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया है कि, "महिन्द्रा की हाल ही में लाँच हुई दो इलेक्ट्रिक कार को देखकर मन प्रसन्न हुआ!"
"अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर भारतीय कंपनियां भी दुनिया के ऑटोमोबाईल मार्केट में टक्कर दे रही है, यह आनंद और अभिमान की बात है."
XEV 9E की बात करें तो इसकी लंबाई 4,789 मिमी है और इसमें लगभग 207 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
XEV 9E में कंपनी ने 59 kWh का बैटरी पैक दिया है और सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 542 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी कीमत 21.90 लाख से शुरू है.
दूसरी तरफ, BE 6 की लंबाई 4,371 मिमी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 207 मिमी है. इसमें 455 लीटर का बूट स्पेस और फ्रंक में 45 लीटर का स्टोरेज भी दिया गया है.
इसमें भी कंपनी ने 59 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो 535 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 18.90 लाख से शुरू होती है.