पुरानी कार भी होगी ADAS से लैस! लॉन्च हुआ 6,990 रुपये का ये DVR डिवाइस

19 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से नई तकनीक से लैस हो रहा है, जहां एक तरफ दिग्गज कंपनियां अपने वाहनों में एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी को शामिल कर रही हैं. 

वहीं ऑफ्टर मार्केट एक्सेसरीज़ इंडस्ट्री भी खुद को लगातार अपडेट कर रही है. इसी क्रम में प्रमुख ऑटोमोटिव सॉल्यूशन कंपनी Uno Minda ने बाजार में एक नया डिवाइस लॉन्च किया है. 

UNO Minda ने आज अपनी नई डिवाइस DVR लॉन्च की है, जिसको लेकर कहा जा रहा है ये एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तौर पर काम करता है.

ADAS फीचर, इस समय तेजी से मशहूर हो रहा है, अब तक केवल लग्ज़री सेग्मेंट तक सीमित ये सेफ्टी फीचर अब ज्यादातर कारों में दिया जा रहा है. 

रोड सेफ्टी के लिहाज से ये डिवाइस बेहद ही कारगर साबित होगी, जैसा कि भारत में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस दिशा में सरकार भी काम कर रही है.

ये कार DVR फीचर्स का एक व्यापक सेट प्रदान करता है, जिसमें 720पी फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन, एक विस्तृत 170 डिग्री लेंस एंगल और 32 जीबी एसडी कार्ड स्टोरेज मिलता है.

ये डिवाइस रोड पर चलते हुए रिकॉर्डिंग की भी सुविधा प्रदान करता है, USB केबल के माध्यम से डिवाइस की एंड्रॉइड स्क्रीन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.

जिससे कार चालक को सड़क पर फोकस करने की सुविधा मिलती है. सेफ्टी के तौर पर इसमें लेन डिर्पाचर वार्निंग, फॉरवर्ड व्हीकल डिस्टेंस डिस्प्ले, फॉरवर्ड व्हीकल टू क्लोज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

इसमें मोशन डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है, जो कि सड़क पर किसी भी व्यक्ति या वस्तु के आने पर अलर्ट जारी करता है, जिससे चालक पहले से ही सचेत हो जाता है. 

Uno Minda के इस DVR की कीमत महज 6,990 रुपये तय की गई है, जो कि विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कुछ प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.