जुलाई में धूम मचाने आ रहीं ये गाड़ियां 

Maruti से लेकर Harley

30 June 2023

By: Aajtak Auto

जुलाई महीने की शुरुआत में ही एक से बढ़कर एक कारें और बाइक्स को लॉन्च किए जाने की योजना है.

इसमें कुछ नए मॉडल शामिल होंगे तो कुछ मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट को पेश किया जाएगा.

हार्ले डेविडसन से लेकर हुंडई तक कई ब्रांड्स हैं जो अपने नए मॉडलों के साथ तैयार हैं. तो आइये जानते हैं.  

हार्ली आगामी 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च करेगी.

Harley Davidson X440

Kia आगामी 4 जुलाई को अपनी मशहूर एसयूवी Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है.

Kia Seltos Facelift

इस 7 सीटर कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार होगी, जिसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.

Maruti Invicto

ब्रिटिश निर्माता ट्रायम्प ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक्स स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से पर्दा उठाया है. ये 5 जुलाई को लॉन्च होगी.

Triumph Speed 400

Exter को आगामी 10 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. इस छोटी एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.

Hyundai Exter