उर्वशी रौतेला ने खरीदी कमाल की Rolls Royce, किसी एक्ट्रेस के पास नहीं है ये कार

13 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस समय सुर्खियों में हैं. हालिया रिलीज तेलुगू फिल्म डाकू महाराज में उनके आइटम सांग की भी खूब चर्चा हो रही है. 

Credit: Urvashi Rautela/IG

इन सबके बीच एक्ट्रेस को हाल ही में रोल्स रॉयस की एक बेहद ही यूनिक एसयूवी के साथ स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि उर्वशी ने ये कार खरीदी है.

Credit: Urvashi Rautela/IG

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उर्वशी रौतेला पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने Rolls Royce Cullinan एसयूवी खरीदी है. 

Credit: Urvashi Rautela/IG

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इस कार के साथ पोज करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें वो कार में बैठते और बाहर निकलते देखी जा रही हैं.

Credit: Urvashi Rautela/IG

बता दें कि, Rolls Royce Cullinan अपने पावरफुल इंजन और लग्ज़री फीचर्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है. भारत में इसकी कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये है. 

हालांकि देश के कुछ दिग्गज उद्योगपति और सेलिब्रिटी हैं जिनके पास ये एसयूवी है. जिसमें मुकेश अंबानी, शाहरूख खान, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन इत्यादि शामिल हैं.

कार की बात करें तो Rolls Royce Cullinan में 6.75-लीटर का दमदार V12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 571 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को ZF के 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो वाहन के बड़े आकार और वजन के बावजूद बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.

इसका ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम ड्राइविंग डायनेमिक्स को और बेहतर बनाता है. इसके अलावा इसके केबिन में एक से बढ़कर एक एडवांस और लग्ज़री फीचर्स दिए गए हैं. 

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कार के साथ एक और वीडियो भी शेयर किया है. 

Credit: Urvashi Rautela/IG