Musk ने खड़ी कर दी कई कारें... ट्रंप ने खरीदी ये TESLA, कीमत है इतनी

12 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सपोर्ट में आज नई Tesla कार खरीदी है. 

व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रेसिडेंट ट्रंप और एलन मस्क की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर कर इस बात की जानकारी दी गई. 

Credit: The White House/X

बीते कल डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के सपोर्ट में कई बातें कही थीं और साथ में ये भी कहा था कि वो कल एक नई टेस्ला कार खरीदेंगे, जिसे उन्होनें पूरा किया.

डोनाल्ड ट्रंप को कार पसंद कराने के लिए एलन मस्क खुद टेस्ला की कुछ कारों को लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे. जिसमें टेस्ला की साइबरट्रक भी शामिल थी. 

Credit: The White House/X

लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने रेड कलर की चमकदार टेस्ला मॉडल एस (Model S) का चुनाव किया और उन्होंने प्रेस की मौजूदगी में ये कार खरीदी.

इस मौके पर ट्रंप कार की ड्राइविंग सीट पर भी बैठे हालांकि उन्होनें कार ड्राइव नहीं की और उनके बगल में को-ड्राइविंग सीट पर एलन मस्क नजर आए.  

Credit: The White House/X

ट्रंप ने कहा कि, ये कार बेहद खूबसूरत है और उन्होनें इसे बिना किसी डिस्काउंट के फुल प्राइस में 80,000 डॉलर में खरीदा है. 

Credit: The White House/X

उन्होनें मजाकिया लहजे में कहा कि, "मस्क मुझे डिस्काउंट दे सकते हैं, लेकिन यदि मैंने डिस्काउंट लिया तो लोग कहेंगे कि मैंने फायदा उठाया." 

Credit: The White House/X

इस दौरान ट्रंप ने मस्क की तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि, "उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है...ऐसा नहीं है कि वह रिपब्लिकन हैं...कभी-कभी, मैं यह भी नहीं जानता कि उनकी फिलॉसफी क्या हैं, लेकिन वह एक महान व्यक्ति हैं."

Credit: The White House/X

Tesla Model X कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है. ये खूबसूरत इलेक्ट्रिक एसयूवी लांग रेंज और प्लेड सहित दो वेरिएंट में आती है.

Credit: The White House/X

Tesla Model S का इलेक्ट्रिक मोटर 1,020 एचपी का पावर जेनरेट करता है. ये कार महज 1.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

मॉडल एस में 17 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और स्मार्टफोन के लिए दो वायरलेस चार्जिंग पैड हैं. 

इसमें पीछे के यात्रियों के लिए 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 22 स्पीकर वाला 960W साउंड सिस्टम भी मिलता है.