21 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. एक बार फिर से अमेरिका में ट्रांप राज (Trump Government) की शुरुआत हो गई है.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव (USA Election) में हराकर फिर से सत्ता हासिल की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति (American President) को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है. ऐसे में उन्हें कई लग्ज़री और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती हैं.
सुविधाओं की इसी लिस्ट में उनकी कार भी शामिल है, जिसे 'द बीस्ट' (The Beast) कहा जाता है. ये अमेरिकी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार है, जिसमें अब तक जो बाइडेन सफर करते थें.
आज हम आपको अमेरिकी राष्ट्रपति के इसी कार से जुड़ी कुछ बेहद ख़ास और रोचक बातें बताएंगे, जिनसे शायद आप अब तक अनजान होंगे.
EID और केमिकल हमलों तक को झेल लेने वाली इस कार को अमेरिकी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के कैडिलैक मोटर कार डिविजन ने तैयार किया है.
हर बार कंपनी नए राष्ट्रपति के लिए कार को एक नया अपग्रेड देती है और कार को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया जाता है. मूल रूप से ये 'GM Cadillac' कार है.
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार का नंबर प्लेट यह बताता है कि ये कि किस नंबर के राष्ट्रपति हैं. मसलन, USA के छिवालिसवें (46वें) राष्ट्रपति बाइडेन की कार पर '46' नंबर दर्ज था.
The Beast में हमलावरों से बचने के लिए 120 वोल्ट का बिजली का झटका देने के लिए स्मोक स्क्रीन और दरवाज़े पर ख़ास तरह के हैंडल दिए गए हैं.
कथित तौर पर यह दुश्मन के वाहनों को दूर रखने के लिए ऑयल लेयर यानी कि सड़क पर तेल की परत भी बिछा सकता है.
कहा जाता है कि पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, नाइट विजन उपकरण और आंसू गैस ग्रेनेड सभी इस कार में मौजूद हैं.
8 से 10 टन के बीच वजन वाली इस कार को किसी भी संभावित बम विस्फोटों से बचाने के लिए इसकी बॉडी में 8 इंच मोटा मेटल इस्तेमाल किया गया है.
इस कार का विंडो ग्लास भी 5 इंच मोटा है. जो इसे पूरी तरह से साउंड प्रूफ बनाता है. यानी कार के केबिन में बाहर की कोई आवाज नहीं पहुंचती है.
इसकी बॉडी स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सेरिमिक से तैयार की गई है. जो इसे सड़क पर दौड़ता 'अभेद किला' बनाता है. इसके विंडो ग्लॉस, .44 मैग्नम बुलेट तक को रोकने में सक्षम हैं.
किसी भी तरह के रासायनिक हमले की स्थिति में अंदरूनी हिस्से को सील किया जा सकता है और द बीस्ट के टायर भ्रष्ट होने के बाद भी मीलों का सफर कर सकते हैं.
दुर्घटना की स्थिति में राष्ट्रपति को जान का जोखिम न हो इसके लिए द बीस्ट कार में ब्लड सप्लाई करने की भी व्यवस्था की गई है.
इसके केबिन में सभी तरह के कम्यूनिकेशन डिवाइसेज दिए गए हैं, जिससे राष्ट्रपति किसी भी स्थिति में अपने अधिकारियों और अन्य मिनिस्टर इत्यादि से संपर्क कर सकते हैं.
इस कार में अधिकतम 7 लोग बैठ सकते हैं. राष्ट्रपति के सैन्य डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी. 'कंट्रोल कार' के नाम से जानी जाने वाली 3 अलग-अलग एसयूवी में से एक इस कार के पीछे चलती है.
आपको बता दें कि, इतना भारी भरकम होने के बावजूद ये कार महज 15 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
18 फिट लंबी इस बिस्ट को यूएस सीक्रेट सर्विस का ख़ास एजेंट ड्राइव करता है. जिसे ड्राइविंग के अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ख़ास तौर पर ट्रेनिंग दी गई होती है.
हालांकि इसकी कोई पुष्टी नहीं है लेकिन ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत तकरीबन 15 लाख डॉलर (लगभग 12.47 करोड़ रुपये) के आसपास है.