न चोरी का खतरा... न पंचर का डर!

BY: Aaj Tak Auto

बाइक के लिए बेहद काम हैं ये 'गैजेट्स'

एडवांस फीचर्स वाली बाइक्स का चलन बढ़ रहा है, लेकिन इन बाइक्स की कीमत भी उंची है. आप अपनी पुरानी बाइक में भी नए गैजेट्स और एक्सेसरीज शामिल कर उसे और भी स्मार्ट बना सकते हैं. 

इस समय बाजार में कई ऐसे स्मार्ट गैजेट्स मौजूद हैं जो कि बेहद ही कम खर्च में आपके मोटरसाइकिल को एडवांस बना सकते हैं. आगे की स्लाइड में देखें ऐसे ही 5 गैजेट्स- 

आप अपनी बाइक में GPS Tracker का इस्तेमाल कर सकते हैं, बाजार में इसकी कीमत 1500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये के बीच है. इससे आप हर वक्त अपनी बाइक पर नज़र रख सकते हैं. 

GPS Tracker 

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल आपके राइडिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा. इससे आप टायर के प्रेशर की निगरानी कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,500 रुपये से शुरू होती है.

TPMS

टायर इन्फ्लेटर बाइक के पहिए से हवा निकलने की स्थिति में बेहद उपयोगी साबित होता है. आप कहीं भी पहियों में हवा भर सकते हैं. ये गैजेट आपको 2,000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा. 

 Inflator

ग्रिप लॉक भी बेहद ही उपयोगी गैजेट है, इसकी कीमत 500 रुपये से शुरू होती है. इससे बाइक के हैंडल और क्लच को एक साथ लॉक कर सकते हैं. जिससे बाइक चोरी का खतरा कम हो जाता है.

Grip Lock

ये भी बाइक को सुरक्षित रखने का एक उपयोगी गैजेट है, इसकी कीमत 250 से 300 रुपये के बीच है. इसे आप बाइक पार्क करते समय उसके डिस्क में लगा सकते हैं, जिससे आपकी बाइक सुरक्षित रहेगी. 

Disc Lock