11 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ महीनों पहले स्ट्रांग हाइब्रिड कारों के रजिस्ट्रेशन पर टैक्स छूट का ऐलान किया था. उस वक्त सरकार के इस फैसले पर कुछ कार कंपनियों ने ऐतराज भी जताया था.
लेकिन अगस्त में सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया था कि, स्ट्रांग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट जारी रहेगी.
यूपी सरकार के इस फैसले से ग्राहकों को हाइब्रिड कार खरीदारी के दौरान संभावित रूप से 3 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है.
इससे मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL), होंडा कार्स इंडिया (HCIL) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) जैसी कंपनियों को भी बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.
आमतौर पर यूपी में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले वाहनों पर 8% और इससे ज़्यादा कीमत वाले वाहनों पर 10% रोड टैक्स वसूला जाता है, इसलिए ये फैसला काफी राहत भरा है.
तो आइये जानें आप किन कारों की खरीद पर छूट का लाभ उठा सकते हैं.
मारुति ग्रैंड विटारा का जेटा प्लस वेरिएंट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. इसमें भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये कार 27.97 किमी का माइलेज देती है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भी स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और ये कार 27.97 किमी तक का माइलेज देती है.
होंडा सिटी ई:एचईवी भी हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार भी 27.13 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति की ये सबसे महंगी कार है. इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली ये कार 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से लैस ये एमपीवी कार 23 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
यहां पर कारों की कीमत आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दी गई है. अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है.