गर्मी होगी छूमंतर... आ गया AC Helmet! ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया इस्तेमाल

17 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ देश के ज्यादातर शहरों में तापमान बढ़ने लगा है. गर्मी से निजात पाने के लिए वड़ोदरा ट्रैफिक पुलिस ने एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है.

दरअसल, वड़ोदरा ट्रैफिक पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को एयर कंडिशन हेलमेट (AC Helmet) वितरित किया है. फिलहाल इसका इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर

इस यूनिक एयर कंडिशन हेलमेट का निर्माण IIM के छात्रों के एक स्टार्टअप (Jarsh Safety) द्वारा किया गया है. इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये भीषण गर्मी में भी ठंडक का अहसास कराता है.

बैटरी पॉवर्ड इस AC Helmet में एयर सर्कूलेशन के लिए भी पर्याप्त जगह दी गई है. इसे रेगुलर हेलमेट की ही तरह आसानी से पहना जा सकता है. 

इसकी बैटरी को आसानी से रेगुलर सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 8 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

शुरुआत में वडोदरा पुलिस ने अपने 450 पुलिसकर्मियों को इस हेलमेट को वितरित किया है. जो भीषण गर्मी में पूरे दिन सड़क पर खड़े रहकर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं.

Credit: PTI

ऐसा पहली बार नहीं है जब AC Helmet चर्चा में आया है. पिछले साल अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी अपने पुलिसकर्मियों को इसी तरह का हेलमेट वितरित किया था.

इस हेलमेट की कीमत तकरीबन 7,000 रुपये है लेकिन इसे किराए पर भी लिया जा सकता है. इसके लिए रोजाना 15 रुपये के हिसाब से 450 रुपये मासिक किराया देना होगा.