26 December 2024
BY: Ashwin Satyadev
अगर आप पेट्रोल, डीजल या सीएनजी कारों से उब चुके हैं तो अब आपके लिए एक नया विकल्प आने वाला है. जी हां, बहुत जल्द देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी.
Vayve Mobility आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में सौर ऊर्जा से चलने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार 'Vayve EVA' को पेश करने जा रही है.
स्टार्ट-अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
इस कार में दो व्यस्क और एक बच्चा आसानी से बैठ सकता है. बेहद ही आकर्षक लुक वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गए हैं.
Vayve EVA में आगे की तरफ सिंगल सीट दिया गया है जो चालक के लिए है और पीछे की सीट को थोड़ा चौड़ा बनाया गया है, जिस पर एक व्यस्क और बच्चा बैठ सकता है.
ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे पर अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है, जिस पर आप लैपटॉप इत्यादि रख सकते हैं. कार में पैनरोमिक सनरूफ भी दिया गया है
इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस कार के फ्रंट में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है.
इसमें एयर कंडिशन (AC) के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है. इसका पैनारोमिक सनरूफ कार के इंटीरियर को ज्यादा स्पेसियश लुक देता है.
ये एक प्लगइन इलेक्ट्रिक कार है और इसमें 14Kwh की क्षमता का (Li-iOn) बैटरी पैक दिया गया है. रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी से नहीं चलती है, बल्कि इसमें दिया गया ये सोलर पैनल एक विकल्प की तरह काम करता है जो कि कार को अतिरिक्त 10 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है.
इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कॉस्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है. इसके अलावा ये कार महज 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.
घरेलु सॉकेट से फुल चार्ज होने में इसकी बैटरी को तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है, वहीं DC फास्ट चार्जर (CCS2) से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 45 मिनट का समय लगेगा.
इस कार का कुल वजन 800 किलोग्राम है और ये अधिकतम 250 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. कार की बैटरी को सामान्य घरेलू (15A) सॉकेट से आसानी से चार्ज कर सकते हैं.