5,000 रुपये में शुरू हुई 'EVA' सोलर इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, देगी 250KM रेंज

23 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार 'Vayve Eva' को लॉन्च किया है.

3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महज 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. अब कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से महज 5,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है.

इस कार के बेस Nova वेरिएंट की कीमत 3.25 लाख रुपये, Stella की कीमत 3.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Vega 4.49 की कीमत लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इस कार को तीन अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन (9kWh, 12.6kWh और 18kWh) में पेश किया गया है. इसका टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज में 250 किमी की रेंज देता है.

कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट महज 50 पैसे प्रति किलोमीटर है. जो इसे डेली कम्यूटर के तौर पर बेस्ट इलेक्ट्रिक कार बनाती है.

इसके बेस और मिड वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है. वहीं टॉप वेरिएंट में कंपनी ने सोलर पैनल दिया है. जो सूर्य की रोशनी से बैटरी को चार्ज कर अतिरिक्त 10 से 15 किमी की रेंज देता है.

दो दरवाजों वाली इस सोलर इलेक्ट्रिक कार में आगे की तरफ ड्राइविंग सीट और पीछे की तरफ दो लोगों (एक बच्चा और एक व्यस्क) के बैठने की सुविधा है.

12 इंच के पहियों पर दौड़ने वाली इस कार की लंबाई तकरीबन 3 मीटर है. ये कार कुल 6 रंगों (मूनस्टोन व्हाइट, लाइट प्लैटिनम, रोज़ कोरल, स्काई ब्लू, शैम्पेन गोल्ड और चेरी रेड) में आती है.

EVA का बेस (9kWh) बैटरी पैक 125 किमी, मिड वेरिएंट (12kWh) वाला बैटरी पैक 175 किमी और टॉप वेरिएंट (18kWh) वाला बैटरी पैक 250 किमी की रेंज देता है.

40 न्यूटन मीटर (Nm) रियर व्हील ड्राइव (RWD) मोटर से चलने वाली ये कार 5 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड किमी/घंटा है.

इसमें फ़्लोर के नीचे रखी गई बैटरी यूनिट वाटरप्रूफ़ रेटिंग IP67 के साथ आती है. इसमें ड्राइवर एयरबैग और सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी का कहना है कि डीसी चार्जर से बैटरी को 15 मिनट में 10 से 70% तक चार्ज किया जा सकता है. सामान्य 15A घरेलू सॉकेट से इसकी बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज होती है.