19 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महज 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें इस कार में क्या ख़ास है-
Vayve EVA में आगे की तरफ सिंगल सीट दिया गया है जो चालक के लिए है और पीछे की सीट को थोड़ा चौड़ा बनाया गया है, जिस पर एक व्यस्क और बच्चा बैठ सकता है.
ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे पर अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है, जिस पर आप लैपटॉप इत्यादि रख सकते हैं. इसका ड्राइविंग सीट 6-वे एड्जेस्टेबल है.
इसकी लंबाई 3060 मिमी, चौड़ाई 1200 मिमी, उंचाई 1590 मिमी और 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें एक पैनारोमिक सनूरूफ भी दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी को तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है.
इस कार का कुल वजन 800 किलोग्राम है और ये अधिकतम 250 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.
इसके बेस वेरिएंट Nova की कीमत 3.25 लाख, मिड वेरिएंट Stella की कीमत 3.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Vega की कीमत 4.49 लाख लाख रुपये है.