350Km रेंज और 35 मिनट में चार्ज! ये इलेक्ट्रिक बाइक जीत लेगी दिल

BY: Aaj Tak Auto

फ़िनलैंड की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Verge Motorcycles ने एक बेहद ही स्टायलिश बाइक को लॉन्च किया है. 

 ये एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल है, जिसके केवल 100 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी. 

 Verge ने फ़िनलैंड के दो बार के फार्मूला वन (F1) विजेता मिका हक्किनन (Mika Hakkinen) के साथ हाथ मिलाया है. 

मिका ने न केवल इस ब्रांड में निवेश कर रहे हैं बल्कि इस लिमिटेड एडिशन बाइक के डिज़ाइन में भी मदद की है. 

इसके सस्पेंशन को ब्लैक पेंट फीनिश दिया गया है और कार्बन फाइबर डिटेल्स को इस तरह से उकेरा गया है जो कि मोटर स्पोर्ट के इतिहास को अपने भीतर समेटे हुए है. 

ये बाइक Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बेस्ड है और मिक्का हक्किनेन एडिशन में डार्क ग्रे और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश है दिया गया है.

यह पेंट स्कीम उन मैकलेरन फॉर्मूला 1 रेसकार्स की याद दिलाती है जिन्हें उन्होंने (मिक्का) 1998 और 1999 में जीता था. 

इस बाइक में एक पतली फिल्म सिरेमिक कोटिंग से भी कवर किया गया है, जो कि बाइक के बॉडी को किसी भी प्रकार के स्क्रैच (खरोचों) से बचाते हैं. 

इसे 20.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 350 किमी की रेंज देता है.