कर लीजिए तैयारी! आ रही है VinFast, पेश करेगी ये 2 धांसू इलेक्ट्रिक कारें

13 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार जोर पकड़ रहा है. बीते कुल सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

ग्राहकों की रूचि और बढ़ते डिमांड के चलते इंडियन मार्केट पर बहुतायत विदेशी कंपनियों की नज़रें गड़ी हुई हैं. इसी बीच वियतनाम की कंपनी VinFast भी इंडिया में एंट्री को लेकर बेताब है.

हाल ही में कंपनी ने तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक अपनी पहली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत कर किया है. 

अब कंपनी ने आगामी 17 जनवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Auto Expo) में अपने व्हीकल लाइन अप पेश करने का ऐलान किया है. 

Vingroup, वियतनाम का सबसे बड़ा उद्योगिक ग्रुप है, जो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, रियल एस्टेट, रिटेल और स्वास्थ्य सेवा से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक के बिजनेस में प्रमुख नाम है. 

इस ग्रुप की स्थापना 1993 में यूक्रेन में प्रॉपर्टी डेवलपर और उद्यमी वुओंग द्वारा टेक्नोकॉम के रूप में की गई थी. उस वक्त यह कंपनी मूल रूप से खाद्य पदार्थों का उत्पादन कर रही थी.

आपको बता दें कि, वुओंग कारों के बिजनेस में उतरने से पहले इंस्टेंट नूडल्स की मैन्युफैक्चरिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. नूडल्स का बिजनेस उन्होंने 90 के दशक में किया था.

Vinfast इस बार ग्लोबल एक्सपो में अपनी दो कारों को पेश करेगी. जिसमें VF 7 और VF 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं. 

VF 7 पांच सीटों वाली कार है, जबकि VF 9 ग्लोबल मार्केट में 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. मोटर शो में ही इस एसयूवी के लॉन्च की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

VF 7 सिंगल चार्ज में 450 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है. 

जबकि VF 9 सिंगल चार्ज में 531 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें 11 एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.