210Km रेंज... 36 मिनट में चार्ज! 7.86 लाख में लॉन्च हुई ALTO से भी छोटी इलेक्ट्रिक SUV

31 May 2024

BY: AaJ Tak Auto

वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast ने हाल ही में भारत में अपने प्लांट का कंस्ट्रक्शन शुरू कराया है और बहुत जल्द ही कारों का प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा. 

इससे पहले कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार VinFast VF3 के स्पेसिफिकेशन का डाटा शेयर किया है. बता दें कि, वियतनाम में इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.

कंपनी का दावा है कि, बुकिंग शुरू होने के महज 66 घंटों के भीतर ही इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के 27,000 यूनिट्स बुक हो गए हैं.

कार की लंबाई 3,190 मिमी, चौड़ाई 1,679 मिमी, उंचाई 1,622 मिमी और इसमें 2,075 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. साइज में ये Maruti Alto से छोटी है, जिसकी लंबाई 3,445 मिमी है.

साइज में छोटी होने के बावजूद कंपनी इसे मिनी एसयूवी कह रही है. MG Comet की तुलना में ये 216 मिमी ज्यादा लंबी, 174 मिमी चौड़ी और तकरीबन 18 मिमी छोटी है. 

दो दरवाजों वाली VinFast VF3 में कंपनी 191 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दे रही है और इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए जा रहे हैं. 

इस कार के पिछले हिस्से में यानी रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 43.5hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार महज 5.3 सेकंड में ही 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

इस मिनी एसयूवी में 18.64kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में 210 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

VinFast का कहना है कि, इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी महज 36 मिनट में ही 10 से 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

VinFast VF 3 की कीमत 322 मिलियन (VND) वियतनामी करेंसी है. जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 10.54 लाख रुपये है. 

क्या है कीमत:

कंपनी इस कार को बिना बैटरी पैक के भी बेच रही है. जिसकी कीमत 240 मिलियन (VND) वियतनामी करेंसी है. जो भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर लगभग 7.86 लाख रुपये होगी.

VinFast भारतीय बाजार में तेजी से एंट्री करने जा रही है. शुरुआत में कंपनी दो कम्पलीट बिल्ट मॉडलों को पेश करेगी. हालांकि VF3 के भारत में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

क्या भारत में होगी लॉन्च: