विराट की पहली पसंदी थी ये SUV, देखें 'शतकवीर' का कार कलेक्शन

17 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

विराट कोहली, इस समय फुल फॉर्म में हैं और इनके बल्ले की धमक दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. बीते दिनों विराट ने शतकों का अर्धशतक लगाकार महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है, ऐसा तीसरी बार होगा जब इंडिया विश्वविजेता बनेगी. टीम के शानदार प्रदर्शन से लोगों को ख़ासी उम्मीदें हैं. 

 क्रिकेट के मैदान में अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लग्ज़री और परफॉर्मेंस कारों का खूब शौक है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, विराट कोहली की पहली और पंसदीदा कार कौन सी थी, आखिर वो क्यों इस कार को इतना ज्यादा पसंद करते हैं. ये कोई विदेशी ब्रांड की कार नहीं बल्कि टाटा मोटर्स की एसयूवी थी. 

स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने बताया कि, कारों को लेकर उनके लिए काफी बड़ा बदलाव हुआ है, पहले उन्हें स्पोर्ट्स कार का बहुत क्रेज था और बेसब्री से स्पोर्ट कार लेना चाहते थें. 

विराट कहते हैं कि, "चीजें बदलती हैं, प्राथमिकताएं बदलती हैं और अब आप एक फैमिली और SUV कार के बारे में सोचते हैं. गाड़ी में जगह होनी चाहिए." उन्होनें बताया कि, उनकी पहली कार 'Tata Safari' थी.

विराट कहते हैं कि, "टाटा सफारी उस टाइम पर ऐसी गाड़ी होती थी कि, रोड़ पर चलेगी तो जो सामने आ रहे हैं वो अपने आप ही साइड हो जाएंगे. ये मोटिवेशन थी सफारी खरीदने की."

टाटा मोटर्स ने Tata Safari को साल 1998 में पहली बार एक मिड-साइज SUV के तौर पर पेश किया था. इस एसयूवी ने बाजार में आते ही युवाओं के बीच जबरदस्त पकड़ बना ली थी. आगे देखें कोहली कार 'विराट' कार कलेक्शन-

कोहली के पास दो R8 कारें हैं, जिनमें से एक पावरफुल लिमिटेड एडिशन शामिल है. R8 LMX में कंपनी ने 5.2-लीटर V10 इंजन दिया है जो 570 bhp की पावर और  540 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपये है.

Audi R8 LMX

कोहली ऑडी के ब्रांड अम्बेस्डर भी हैं और शायद यही कारण है कि उन्हें ऑडी की कारें खूब पसंद हैं. उनके कलेक्शन में येलो कलर की R8 V10 भी है, जिसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये है. 

Audi R8 V10

विराट के कलेक्शन में सबसे महंगी कार के तौर पर ब्रिटिश कार ब्रांड बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल है, जिसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है. 

Bentley Continental GT

कोहली के गैराज में बेंटले का एक और मॉडल फ्लाइंग स्पर भी है. इस सुपरकार में 6.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड W12 इंजन मिलता है, 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से लैस इस कार की कीमत करीब 3.41 करोड़ रुपये है.

Bentley Flying Spur